मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ थप्पड़ वाले कथित बयान को लेकर राज्य में कई जगहों पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच हिंगोली जिले की कलमनूरी विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक संतोष बांगर ने विवादास्पद बयान दिया है. संतोष बांगर ने राणे को जान से मारने की धमकी है. बांगर की धमकियों से एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है.
बांगर के बयान के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी और बढ़ गई. बांगर के बयान के लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. ऐसी अटकलें जताई जा रही हैं कि संतोष बांगर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है. बांगर ने कहा है कि बस नारायण राणे की पुलिस सुरक्षा हटा दो, मैं खुद उनके के घर में घुसकर हमला करूंगा.
वहीं दूसरी तरफ हिंगोली में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणे की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक शव पर 'कुत्ते' को भी बैठाया था. शिवसेना ने हिंगोली में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
करारा जवाब मिलेगा : नितेश राणे
इसी बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेट नितेश राणे ने शिवसेना पर हमला बोला है. उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए नीतेशा राणे ने अपने ट्विटर अकांउट पर प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में अभिनेता मनोज बाजपेयी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहते हैं, 'करारा जवाब मिलेगा'. नितेश राणे का यह ट्वीट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.