दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shivsena v/s BJP: भाजपा की बैठक से पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं का हमला - बीजेपी की बैठक से पहले शिवसेना का हमला

कांदिवली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अतुल भाटखलकर ने मुंबई नगर निगम में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए एक बैठक आयोजित की थी. यह बैठक आज शाम सात बजे होनी थी. बैठक में भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार शामिल होने वाले थे. इसी पृष्ठभूमि में मंच भी तैयार किया गया था.

Shiv
Shiv

By

Published : Apr 19, 2022, 3:08 PM IST

मुंबई:भाजपा ने मुंबई नगर निगम में भ्रष्टाचार का पोल खोलने के लिए एक बैठक का आयोजन किया था. लेकिन उससे पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मंच पर हमला बोल दिया और मंच को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसकी वजह से शिवसेना व बीजेपी के बीच विवाद शुरू हो गया है. फिलहाल मौके पर तनाव बना हुआ है और पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

कांदिवली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अतुल भाटखलकर ने मुंबई नगर निगम में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए बैठक आयोजित की थी. यह बैठक आज शाम सात बजे होनी थी. बैठक में भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार शामिल होने वाले थे लेकिन आधी रात को ही शिवसैनिकों ने यहां आकर हंगामा कर दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की पोलखोल बैठक का जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की. इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया. हालांकि इस बैठक का शिवसेना द्वारा विरोध किए जाने से माहौल तनावपूर्ण है और फिलहाल यहां पुलिस की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें- केंद्र-राज्य टकराव पर बोले केंद्रीय मंत्री- जो हमसे टकरायेगा चूर-चूर हो जायेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details