दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा- अगर न्योता मिला, तो मोदी की जनसभा में शामिल होऊंगा

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी शिशिर अधिकारी के आवास पर गई थी और उन्होंने साथ में दोपहर का भोजन किया था. हालांकि, दोनों ने इसे 'शिष्टाचार भेंट' बताया था.

rally of modi in kanthi west bengal
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

By

Published : Mar 15, 2021, 7:06 AM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा कि यदि उन्हें आमंत्रित किया जाता है, तो वह 20 मार्च को कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होंगे. शिशिर, भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी के पिता हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भगवा पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु नंदीग्राम विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

शिशिर अधिकारी ने कहा कि अगर मुझे न्योता दिया गया और मेरे बेटों ने इसकी अनुमति दी, तो मैं (मोदी की) जनसभा में शामिल होऊंगा. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले नेता के दो बेटे सुभेंदु और सौमेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनके एक और बेटे दिब्येंदु टीएमसी से सांसद हैं.

पढ़ें:पश्चिम बंगाल चुनाव: टिकट ना मिलने पर बीजेपी नेता सोवन चटर्जी और बैसाखी बनर्जी ने इस्तीफा दिया

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी शनिवार को शिशिर अधिकारी के आवास पर गई थी और उन्होंने साथ में दोपहर का भोजन किया था. हालांकि, दोनों ने इसे 'शिष्टाचार भेंट' बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details