दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड संधू की हत्या के मामले में NIA ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया - कामरेड बलविंदर सिंह संधू

पंजाब के तरनतारन में शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड बलविंदर सिंह संधू (Shaurya Chakra awardee Comrade Balwinder Singh Sandhu) की हत्या के मामले में केएलएफ के तीन आतंकवादियों के खिलाफ एनआईए (NIA) ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 17, 2021, 1:25 AM IST

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने पंजाब के तरन तारन में शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के तीन आतंकवादियों के खिलाफ गुरुवार को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्रमुख जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि तरन तारन के निवासियों नवप्रीत सिंह और हरभिंदर सिंह तथा गुरदासपुर के रहने वाले गुरविंदर सिंह के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

एनआईए अधिकारी ने कहा कि मामला पिछले साल अक्टूबर में तरनतारन के भिखीविंड में कॉमरेड संधू की उनके आवास पर हत्या से संबंधित है. एनआईए ने जनवरी में फिर से मामला दर्ज किया था और इससे पहले आठ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था.

एनआईए अधिकारी ने कहा कि जिन तीन आतंकवादियों के खिलाफ गुरुवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया, वे संधू की गतिविधियों पर नजर रखने और हमलावरों के लिए रसद व आश्रय का प्रबंध करने में शामिल थे.

पढ़ें- NIA की 2024 तक पूरे भारत में शाखाएं खोलने की तैयारी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details