चंडीगढ़ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने पंजाब के तरन तारन में शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के तीन आतंकवादियों के खिलाफ गुरुवार को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
प्रमुख जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि तरन तारन के निवासियों नवप्रीत सिंह और हरभिंदर सिंह तथा गुरदासपुर के रहने वाले गुरविंदर सिंह के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
एनआईए अधिकारी ने कहा कि मामला पिछले साल अक्टूबर में तरनतारन के भिखीविंड में कॉमरेड संधू की उनके आवास पर हत्या से संबंधित है. एनआईए ने जनवरी में फिर से मामला दर्ज किया था और इससे पहले आठ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था.