शनि भक्त ने चढ़ाया एक करोड़ का कलश अहमदनगर: महाराष्ट्र के शनिशिंगणापुर में ओडिशा के एक शनि भक्त ने शनि अमावस्या के अवसर पर 700 ग्राम सोने और पांच किलो चांदी से तैयार कलश शनिदेव को अर्पित किया, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. कई वर्षों के बाद आई पौष शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार से रविवार सुबह तक देश भर से लाखों शनि भक्तों ने शनि शिंगणापुर में प्रवेश किया. शनि देवस्थान की ओर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की योजना और नागरिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गईं.
शनिवार को अमावस्या शनि भक्तों के लिए एक बड़ा त्योहार है. भक्तों ने इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठाया, क्योंकि पौष शनि अमावस्या लगभग बीस साल बाद पौष महीने में आई थी. इस अवसर पर ओडिशा से अपने परिवार के साथ आए एक शनि भक्त ने शनिमूर्ति के चरणों में एक करोड़ रुपये मूल्य का सोने और चांदी का कलश अर्पित किया.
लेकिन इस भक्त ने मंदिर प्रशासन से अपना नाम उजागर नहीं करने का अनुरोध किया. शनि शिंगणापुर देवस्थान के अध्यक्ष भागवत बनकर ने बताया कि शनि अमावस्या के अवसर पर शाम को आरती के बाद इस स्वर्ण कलश को प्रतिमा के समक्ष विधिपूर्वक अर्पित किया गया. सोनाई स्थित भालघाट ज्वैलर्स के निदेशक आनंद भालगट ने इस कलश को तैयार किया है. कलश पर 'श्री शं शनैश्वराय नमः' लिखा गया है और उस पर शनि देव का मंत्र भी खुदा होता है.
पढ़ें:Shanishchari Amavasya 2022: शनि अमावस्या आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
स्वर्ण कलश में नौ लीटर तेल रखा जा सकता है. फिलहाल शनिशिंगणापुर में चर्चा है कि यह कलश अब तक का सबसे बड़ा दान है. हालांकि, इस स्वर्ण कलश को चढ़ाने वाले भक्त के नाम का खुलासा भक्त ने नहीं किया, क्योंकि भक्त ने अनुरोध किया कि उसका नाम गुप्त रखा जाए.