दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: 'शिव-राज' में नहीं मिला शव वाहन, बाइक पर मां का शव रखकर 80 KM चला बेटा, झंकझोर देगा वीडियो - Ambulance Not found in Shahol

मध्य प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं की हालत बेहद खस्ता है. इसकी बानगी शहडोल जिले में देखने को मिली है. जहां शव वाहन नहीं मिला तो एक बेटा अपनी मां के शव को बाइक से घर लेकर पहुंचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Ambulance Not found in Shahol) (Son carry mother dead body on Bike)

Son carry mother dead body on Bike
बाइक पर मां का शव रखकर 80 किमी चला बेटा

By

Published : Aug 1, 2022, 1:35 PM IST

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक युवक शव वाहन न मिलने पर अपनी मां का शव बाइक से ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो शहडोल मेडिकल कॉलेज का है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों के पास प्राइवेट वाहन को देने के लिए पैसे नहीं थे. मजबूरन बेटे को बाइक से शव घर तक लेकर आना पड़ा. मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है.

बाइक से मां के शव को घर ले गया बेटा

नहीं मिला शव वाहन:अनूपपुर जिले के गोडारु गांव की रहने वाली महिला जयमंत्री यादव को सीने में तकलीफ हुई. जिसके बाद उसके बेटे ने उसे शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत खराब होने के कारण मरीज को शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके शव को घर ले जाने के लिए शव वाहन की मांग की गई लेकिन शव वाहन नहीं मिला.

बाइक से मां के शव को घर ले गया बेटा

5000 मांग रहे थे प्राइवेट वाहन वाले:प्राइवेट वाहन वाले शव घर ले जाने के लिए 5000 मांग रहे हैं थे. लेकिन परिजनों के पास इतने पैसे नहीं थे कि प्राइवेट वाहन बुक कर सकें. लिहाजा उसके बेटे ने ₹100 रुपये की एक लकड़ी की पटिया खरीदी और किसी तरह मां का पार्थिव शरीर उस पटिया से बांधकर बाइक में रखकर शहडोल से अनूपपुर जिले के गोड़ारु गांव के लिए निकल पड़े. जो लगभग शहडोल जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर है.

Bhopal AIIMS Student Suicide: भोपाल एम्स की छात्रा ने होस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम!

लचर स्वास्थ्य सिस्टम: किसी ने बाइक पर शव को ले जाते समय वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. यह वीडियो एक बार फिर से मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल रहा है. अस्पतालों में एंबूलेंस और शव वाहनों की सुविधा ना होने के चलतें लोगों को परेशान होना पड़ता है. पार्थिव शरीर को घर ले जाने के लिए तरह-तरह की मशक्कत करना पड़ रही है. बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रदेश का यह हाल स्वास्थ्य सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

(Ambulance Not found in Shahol) (Son carry mother dead body on Bike) (MP Poor Health System)

ABOUT THE AUTHOR

...view details