शिमला:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर खलिस्तान के झंडे लगाने की जिम्मेदारी सिख्स फॉर जस्टिस (Sikhs for justice) ने ली है. SFJ के गुरपतवंत सिंह ने दावा किया है कि खालिस्तान जो झंडे हिमाचल विधानसभा के बाहर लगाए गए हैं वो मंडी में हुई आम आदमी पार्टी की रैली में भी भेजे गए थे.
6 अप्रैल को मंडी में 'आप' का रोड शो-6 अप्रैल को मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो हुआ था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की थी. इसके अलावा पार्टी के कई दूसरे नेता और कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए थे.
गुरपतवंत सिंह का दावा-सिख्स फॉर जस्टिस (Sikh For Justice Gurpatwant Singh Pannu) के गुरपतवंत सिंह ने दावा किया है कि 6 अप्रैल को मंडी में हुई आम आदमी पार्टी के रोड शो में खालिस्तान के झंडे भेजे गए थे. खालिस्तान समर्थकों ने ये झंडे केजरीवाल की रैली (khalistani flags in arvind kejriwal relly) में लहराए थे और अब यही झंडे हिमाचल की विधानसभा के बाहर लहराए गए हैं. गुरपतवंत सिंह ने एक वीडियो जारी कर ये बातें बताई हैं और साथ ही इसे लेकर एक चिट्ठी भी पत्रकारों को भेजी गई है. पन्नू वीडियो में बता रहा है कि हिमाचल विधानसभा के बाहर 5 झंडे लगाए गए.
SFJ की चिट्ठी के मुताबिक "केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब चुनाव के दौरान खालिस्तान समर्थक सिखों ने आप को 60 लाख डॉलर से अधिक का दान देने का लालच दिया था, इसलिए एसएफजे खालिस्तान जनमत संग्रह को बढ़ावा देने के लिए सीएम भगवंत मान के करीबी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करेगा".