कोलकाता : बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर चक्रवात निवार के अगले 18 घंटों में एक बहुत भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. यह बुधवार (25 नवंबर 2020) को पुदुचेरी के आस-पास कराइकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों को पार कर गया है. लैंडफॉल के समय हवा की गति 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से 120-130 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है.
'निवार' के अलावा ये चक्रवात भी तमिलनाडु को दे चुके हैं जख्म
तमिलनाडु निवार चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. राज्य में निवार से पहले भी कई बड़े चक्रवात आ चुके हैं, जिन्होंने भयानक तबाही मचाई. आइये जानते हैं ऐसे ही चक्रवातों के बारे में...
निवार के अलावा यह चक्रवात भी तमिलनाडु में मचा चुके हैं तबाही...
आइये जानते हैं तमिलनाडु के तटीय इलाकों में आए ऐसे ही गंभीर चक्रवातों के बारे में, और जानते हैं कि कैसे इनकी तुलना निवार चक्रवात से की जा सकती है.
Last Updated : Nov 26, 2020, 5:29 PM IST