नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि सेवा ही वास्तविक धर्म है और इसके अलावा कोई भी चीज सुख प्रदान नहीं कर सकती. उपराष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत न्यास की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही.
सेवा ही वास्तविक धर्म है: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि सेवा ही वास्तविक धर्म है और इसके अलावा कोई भी चीज सुख प्रदान नहीं कर सकती.
उपराष्ट्रपति
इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की. इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि सेवा ही वास्तविक धर्म है. उन्होंने कहा, 'सेवा से बढ़कर कोई खुशी नहीं है. हमें खुशी है कि हमारे ट्रस्ट ने कई वर्षों में किसानों, महिलाओं और युवाओं के जीवन को बदलने में मदद की है.'
TAGGED:
Venkaiah Naidu