चंडीगढ़ :कोरोना की भयावहता को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करवा दी गई है लेकिन कर्मी काम पर नहीं लौट रहे हैं. अब इसका संज्ञान लेते हुए एनएचएम के एमडी कुमार राहुल ने सभी डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा है.
एनएचएम के एमडी कुमार राहुल ने सख्त रुख अपनाते हुए लिखा है कि जो कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए हैं, उन्हें बर्खास्त कर दिया जाए. ऐसे कर्मचारियों की संख्या लगभग एक हजार है. सोमवार की शाम तक जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार हड़ताली कर्मचारी वापस नहीं आए थे. इसके बाद कर्मचारियों की सेवाओं को रद्द करने का आदेश जारी किया गया है.
1000 प्रतिदिन मिलेगा मानदेय