दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनसुख हिरेन मामले में बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर - मनसुख हिरेन मामले

एनआईए के सूत्रों से पता चला है कि उन्हें कुछ सीसीटीवी फुटेज उस इलाके के मिले हैं जिसमे एक शख्स रुमाल खरीदता हुआ दिखाई दे रहा है. यह शख्स सचिन वाजे की तरह ही दिखाई दे रहा है. एजेंसियों को यह भी शक है कि वो सारे रुमाल का इस्तेमाल मनसुख का चेहरा ढकने के लिए किया गया होगा.

mansukh hiren case
मनसुख हिरेन मामले में बडा खुलासा हुआ

By

Published : Apr 26, 2021, 12:33 PM IST

मुंबई: मनसुख हिरेन मामले में एक बडा खुलासा हुआ है. बता दें, 5 मार्च को जब मनसुख का शव मुंब्रा रेती बंदरगाह से मिला था उस समय उनका चेहरा ढका हुआ था, जिसमें कई रुमाल पाये गए थे. हाल ही में जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि वे सारे रुमाल 4 मार्च के दिन कलवा रेलवे स्टेशन के बाहर एक रुमाल बेचने वाले के पास से ही किसी ने खरीदे थे. आरोप है कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि सचिन वाजे ही था. जानकारी के मुताबिक पांच लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

एनआईए के सूत्रों से पता चला है कि उन्हें कुछ सीसीटीवी फुटेज उस इलाके के मिले हैं जिसमे एक शख्स रुमाल खरीदता हुआ दिखाई दे रहा है. यह शख्स सचिन वाजे की तरह ही दिखाई दे रहा है. एजेंसियों को यह भी शक है कि वो सारे रुमाल का इस्तेमाल मनसुख का चेहरा ढकने के लिए किया गया होगा. एनआईए के सूत्र बताते हैं कि वो हर बिंदु को जोड़ रहे हैं जो इस मामले को पूरी तरह से सुलझाने में उनकी मदद करें और कोर्ट में भी आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके. इसी सिलसिले में एनआईए ने उस रुमालवाले का बयान भी दर्ज किया है.

पढ़ें:दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था सचिन वाजे

सीसीटीवी को देखने के बाद पता चला है कि वाजे 4 मार्च को करीब 8 बजकर 30 मिनट पर कलवा स्टेशन पहुचा था. वहां उतारने के बाद वो स्टेशन के पास ही रुमाल वाले के पास गया और उससे कई रुमाल भी खरीदे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details