दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CWC Meeting : कांग्रेस अध्यक्ष के लिए फिर 'गांधी' नाम का प्रस्ताव, राहुल बोले- करूंगा विचार

सीडब्ल्यूसी बैठक (Congress Working Committee meeting) में अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी सदस्यों ने राहुल के नाम पर सहमित जताई है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह प्रस्ताव रखा.

राहुल को दोबारा अध्यक्ष बनाने का रखा गया प्रस्ताव
राहुल को दोबारा अध्यक्ष बनाने का रखा गया प्रस्ताव

By

Published : Oct 16, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 6:39 PM IST

नई दिल्ली : सीडब्ल्यूसी बैठक (Congress Working Committee meeting) में अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी सदस्यों ने राहुल के नाम पर सहमित जताई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह प्रस्ताव रखा.

जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के अध्यक्ष बनने के अनुरोध पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं विचार करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है. कुछ नेताओं ने कहा कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वे पूर्ण अध्यक्ष चुने जाने तक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पार्टी की जिम्मेदारियों को निभाएं. उन्होंने कहा है कि वह विचार करेंगे. उन्हें दिए गए सभी सुझाव और इस पर विचार करेंगे.

तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी मनिकम टैगोर ने ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस के सभी सदस्यों को भरोसा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमारी पार्टी को मजबूत करेंगे और उनके नेतृत्व में फासीवादी ताकतों से लड़ेंगे. कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संगठनात्मक चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की है.

सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एआईसीसी अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त 2022 से 20 सितंबर 2022 के बीच होगा. कहा कि हमने 3 प्रस्ताव पारित किए हैं. राजनीतिक स्थिति पर, मुद्रास्फीति पर और तीव्र कृषि संकट और भारत के किसानों पर हो रहे हमलों.

सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि हम ऊपर से नीचे तक एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम करने जा रहे हैं. सभी स्तरों पर कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की विचारधाराओं, नीतियों, कांग्रेस कार्यकर्ता की अपेक्षाओं, जमीनी स्तर पर संदेश भेजने, चुनाव एमजीएमटी, वर्तमान सरकार की विफलता और प्रचार का मुकाबला करने में प्रशिक्षित किया जाएगा.

इससे पहले सोनिया गांधी ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले नेताओं (जी-23 समूह) को स्पष्ट संदेश दिया और कहा कि वह ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई.

उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह भी बताया कि अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ही इसे टालना पड़ा तथा अब इसकी रूपरेखा पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस को सितंबर 2022 में मिलेगा नया अध्यक्ष, सोनिया बोलीं - 'तब तक मैं ही फुल टाइम अध्यक्ष'

वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा कि बैठक में जी-23 का जिक्र तक नहीं था. वे बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस गुटों में बंटी नहीं है, हम एक हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी नेता सर्वसम्मति से चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनें. प्रक्रिया (चुनाव के लिए) सितंबर (2022) में शुरू होगी.

यह भी पढ़ें-सोनिया गांधी के 'सख्त संदेश' के बाद बदले गुलाम नबी आजाद के सुर

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद अंबिका सोनी ने यह भी कहा कि सभी ने एकमत से सहमति व्यक्त की है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनें. वे बनेंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है. सभी की राय है कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए.

Last Updated : Oct 16, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details