दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजौरी में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, सुरक्षा बलों ने बरामद किए हथियार

Security forces seize weapons: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में हथियार बरामद किए हैं. ये बरामदगी गुरुवार सुबह एक सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई है.

Security forces seize weapons
सुरक्षा बलों ने बरामद किए हथियार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 3:20 PM IST

राजौरी: सीमावर्ती जिले राजौरी में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक तलाशी अभियान के दौरान एक वायरलेस सेट, एक टेप रिकॉर्डर, चार टिन आईईडी बक्से और 23 एके राउंड जब्त किए.

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों की एक तलाशी पार्टी ने गुरुवार सुबह जिले के हयातपुर, मंजाकोट इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान उन्होंने सामान बरामद किया. राजौरी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि जम्मू प्रांत के सीमावर्ती इलाकों, खासकर पुंछ और राजौरी में सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया गया है. सुरक्षा बलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, वहीं नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास घुसपैठ को रोकने के लिए हाईटेक सुरक्षा कैमरे और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

पुंछ और राजौरी में बढ़ते आतंकी हमलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी.

गौरतलब है कि बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने भी बुधवार को सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया था. समझा जाता है कि बीएसएफ के महानिदेशक ने भी अग्रिम चौकियों का दौरा किया. अग्रवाल जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में चलाया जा रहा ऑपरेशन सर्द हवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details