दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान, हथियार बरामद - पुलवामा में तलाशी अभियान

पुलवामा में सेना और पुलिस की छापेमारी के दौरान एक गांव से चार पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए गए है. सेना ने हथियारों को कब्जें में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है.

सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में 4 पिस्तौल, गोला-बारूद किए बरामद
सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में 4 पिस्तौल, गोला-बारूद किए बरामद

By

Published : Sep 17, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 9:42 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीरकेपुलवामा जिला तेलंगम गांव में शुक्रवार को सुरक्षा बल, सेना और पुलिस द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान चार पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए गए है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि सुरक्षाबलों ने गांव में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते अभी भी सर्च अभियान जारी रखा है.

पुलिस ने कहा कि मामले में आगे जांच की जा रही है और इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आज सुबह सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से खबर मिली कि पुलवामा के तेलीगाम गांव में संदिग्ध गतिविधि देखी गई है.

इसे भी पढे़ं-विधानसभा चुनाव से पहले वीआईपी सुरक्षा के लिए महिला जवानों को तैनात करेगी सीआरपीएफ

इस सूचना के आधार पर एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ टीम ने गांव और बाहरी इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने चार पिस्तौल, उसकी आठ मैगजीन, काफी संख्या में कारतूस और गोला-बारूद बरामद किये है. हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद सेना जवानों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

पुंछ में सेना ने चलाया तलाशी अभियान

एलओसी के आसपास इलाकों में तलाशी अभियान जारी

सीआरपीएफ की एक टीम ने पुंछ जिले के देगवार के आधा दर्जन गांवों के पास वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया है. पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना पुंछ में एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रही है, जिस पर नजर रखी जा रही है. इसलिए, वन क्षेत्र में एक साथ कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details