दिल्ली

delhi

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने पांच साल में वसूले 90 करोड़

By

Published : Dec 7, 2021, 2:31 AM IST

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड (Dr Bhagwat Kisanrao Karad) ने बताया कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने पिछले पांच वर्षों में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ कार्रवाई में लगभग 90 करोड़ रुपये की वसूली की है.

Dr. Bhagwat Kishanrao Karad
डॉ. भागवत किशनराव कराड

नई दिल्ली :अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने पिछले पांच वर्षों में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ कार्रवाई में लगभग 90 करोड़ रुपये की वसूली की है.केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी.

वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंकिंग में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी मुख्य रूप से एटीएम/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर हुई.

कराड ने संसद को यह भी बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने देश में आम नागरिक के जीवन पर महत्वपूर्ण और सकारात्मक प्रभाव डाला है. मंत्री ने कहा कि इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ वसूली एक सतत प्रक्रिया है.

पढ़ें- RBI ने नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर अंकुश लगाए, निकासी की सीमा 10000 रुपये की

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू हुआ और 23 दिसंबर तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details