नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर की उस याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा, जिसमें उसने मंडोली जेल से देश की किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है. चंद्रशेखर की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ ने उसे अपने वकीलों के साथ मुलाकात के लिए ज्यादा समय दिए जाने के अनुरोध के संबंध में जेल अधिकारियों को एक आवेदन देने के लिए कहा.
चंद्रशेखर ने अपने वकील के जरिए दावा किया कि मंडोली जेल में उसके साथ मारपीट की गई, जो उसके मेडिकल रिकॉर्ड से स्पष्ट है. साथ ही उसने कहा कि उसे जेल में जीवन के लिए खतरा है. चंद्रशेखर ने कहा कि उसके खिलाफ छह शहरों में 28 लंबित मामले हैं और हर दिन उसे अपने वकील से मुलाकात के लिए 60 मिनट चाहिए जबकि दिल्ली कारागार नियम के तहत एक सप्ताह में दो बार 30-30 मिनट मिलने दिया जाता है.