चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ 1998 में हुए रोड रेज मामले में एक याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को तय की गई है. 33 साल पहले सिद्धू से जुड़े रोड रेज मामले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ रोड रेज मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज करने की मांग की है.
रोड रेज मामले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी : बता दें कि 33 साल पहले पटियाला में पार्किंग की जगह को लेकर नवजोत सिद्धू की एक व्यक्ति से बहस हो गई थी, जिस दौरान सिद्धू के साथ एक और दोस्त मौजूद था. दोनों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप है. घटना के बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई थी. हाईकोर्ट ने 2006 में सिद्धू को दोषी ठहराया था. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू पर जुर्माना भी लगाया था.