दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vivekanand Reddy Murder Case: कडप्पा सांसद के मामले में हस्तक्षेप करने से SC ने किया इनकार, तेलंगाना हाई कोर्ट भेजा

सुप्रीम कोर्ट में कडप्पा के सांसद वाई.एस. अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत याचिका की मंगलवार को सुनवाई से इनकार करते हुए इस मामले को तेलंगाना हाई कोर्ट स्थानांतरित कर दिया है. तेलंगाना हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 25 मई को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 1:59 PM IST

Updated : May 23, 2023, 6:58 PM IST

कुरनूल :पूर्व मंत्री वाई.एस. विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में कडप्पा के सांसद वाई.एस. अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत याचिका की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. सीबीआई द्वारा अविनाश रेड्डी की गिरफ्तारी में देरी पर सवाल करते हुए शीर्ष अदालत ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही अदालत ने तेलंगाना हाई कोर्ट की वेकेशन बेंच को इस मामले की सुनवाई 25 मई को करने का निर्देश दिया.

गौरतलब है कि अविनाश रेड्डी ने तेलंगाना हाई कोर्ट की अवकाश पीठ को अविनाश रेड्डी के अग्रीम जमानत याचिका पर सुनवाई करने की शीर्ष अदालत से आदेश की मांग की थी. सीबीआई द्वारा अविनाश रेड्डी को मिले ताजा नोटिस के बाद यह याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई के लिए जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने मंगलवार के लिए सुचिबद्ध कर लिया था. अविनाश रेड्डी ने याचिका में यह भी कहा है कि वह अपनी मां की बीमारी के कारण एक सप्ताह तक सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो पाएंगे, जिसके लिए उन्हें अग्रीम जमानत की याचिका पर तेलंगाना हाई कोर्ट में तत्काल सुनवाई करानी चाहिए. आज मामले की सुनवाई जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ करेगी.

इधर, सीबीआई कडप्पा के सांसद को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. सीबीआई के घेरे में आए कडप्पा के सांसद वाई.एस. अविनाश रेड्डी, कुरनूल के एक अस्पताल में हैं, जहां उनकी मां का इलाज चल रहा है. सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबरों के बीच सांसद के समर्थकों ने रात भर विश्वभारती अस्पताल के बाहर धरना दिया. यह घटनाक्रम सोमवार सुबह तब शुरू हुआ, जब सीबीआई की एक टीम कुरनूल पहुंची और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की. जैसे ही यह बात फैली कि सीबीआई सांसद को गिरफ्तार कर सकती है, बड़ी संख्या में उनके समर्थक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के कार्यकर्ता अस्पताल के पास जमा हो गए.

सीबीआई का आरोप, राज्य पुलिस से नहीं मिला सहयोग:विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस अविनाश रेड्डी को गिरफ्तार करने में सीबीआई के साथ सहयोग नहीं कर रही है. वहीं, सीबीआई ने भी यही बात दोहराते हुए कहा, "राज्य पुलिस ने अपना समर्थन नहीं दिया है. यदि विपक्षी दलों के नेता, श्रमिक, शिक्षक, श्रमिक और जनसंघ किसी कार्यक्रम का आह्वान करते हैं, तो पुलिस धारा 30 और धारा 144 के नाम पर पाबंदियां लगाती है और घर से बाहर न निकलने का आदेश जारी कर दिया जाता है. लेकिन जहां अपने मंत्री की गिरफ्तारी पर बात आती है, वहां, कोई प्रयास नहीं किया जाता है. वारदात के दिन, भले ही अविनाश के समर्थक और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ता मीडिया पर हमला कर रहे थे, कैमरों को नष्ट कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने जीओ नंबर 1 के नाम पर सड़क पर कोई भी सभा या कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिए निषेधाज्ञा लागू की है. जबकि अविनाश रेड्डी के सैकड़ों समर्थक और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं ने विश्व भारती अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

तनावपूर्ण स्थिति के बीच सीबीआई के अगले कदम पर सस्पेंस बरकरार है. अविनाश रेड्डी की मां वाई.एस. लक्ष्मी का विश्व भारती अस्पताल में दिल की बीमारी का इलाज चल रहा है. पांचवें दिन वह अपनी मां के साथ अस्पताल में रहे. कडप्पा सांसद ने सीबीआई को पत्र लिखकर अपनी मां की हालत को देखते हुए पेश होने के लिए 27 मई तक छूट देने की मांग की है. सीबीआई को लिखे पत्र में सांसद ने लिखा है कि उनके पिता वाई.एस. भास्कर रेड्डी न्यायिक हिरासत में है और इकलौता बेटा होने के नाते इस नाजुक समय में मां की देखभाल करने की जिम्मेदारी उनकी है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की मां वाई.एस. विजयम्मा सोमवार शाम को अविनाश रेड्डी की मां का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं.

पढ़ें :Viveka Murder Case: कडप्पा सांसद ने सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए मांगा समय

बता दें कि सांसद 16 मई और 19 मई को हैदराबाद में सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे. 16 मई को, उन्होंने कारण के रूप में पुलिवेंदुला में पूर्व-निर्धारित आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला दिया और चार दिनों का समय मांगा. 19 मई को बताया कि वह सीबीआई के समख पेश नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उनकी मां बीमार हैं. सांसद, जो हैदराबाद में थे, कडप्पा जिले में अपने गृह नगर पुलिवेंदुला के लिए रवाना हुए और अपनी मां को कुरनूल अस्पताल में भर्ती कराया. तब से वह अस्पताल में ही रह रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी ने 19 मई को एक नया नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें 22 मई को उसके हैदराबाद कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था. सांसद ने एक बार फिर अपनी मां की तबीयत खराब होने के कारण पेश होने में असमर्थता जताई है. पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के भाई व जगन मोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की 15 मार्च, 2019 को पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी. सीबीआई ने पिछले महीने अविनाश रेड्डी के पिता वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के चचेरे भाई भास्कर रेड्डी को मामले में गिरफ्तार किया था.

Last Updated : May 23, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details