नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट पुन: टीकाकरण के विकल्प की मांग वाली जनहित याचिका पर दीपावली की छुट्टी के बाद सुनाई करेगा. याचिका में कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी नहीं मिलने के मद्देनजर, जिन लोगों को कोवैक्सीन लग चुका है, उन्हें कोविशील्ड का फिर से टीका लगाए जाने की मांग की गई है.
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'यह बताया गया है कि भारत बायोटेक (कोवैक्सीन के संबंध में) ने डब्ल्यूएचओ को स्पष्टीकरण के लिए नई प्रस्तुति की है. निर्णय आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हम आपकी तरह ही अखबार पढ़ रहे हैं. आइए दीपावली के बाद तक थोड़ा इंतजार करें. अगर डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिल जाती है, तो कोई परेशानी नहीं होगी.'