सना:सऊदी अरब ने हूती विद्रोहियों (Iran backed Houthi rebels in Yemen) को निशाना बनाकर यमन में हवाई हमले किये हैं. इनमें कम से कम सात लोग मारे गये हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. हूतियों के कब्जे वाले सना और होदैदा पर कल रात किये गये हवाई हमले, सऊदी के जेद्दा शहर में एक तेज डिपो पर विद्रोहियों द्वारा हमला किये जाने के एक दिन बाद किये गये हैं.
सऊदी अरब ने हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर यमन में किये हवाई हमले - सऊदी अरब ने हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया
यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों (Iran backed Houthi rebels in Yemen) से लड़ रहे सऊदी अरब नीत गठबंधन ने यहां और लाल सागर तट पर स्थित रणनीतिक महत्व के एक शहर में हवाई हमले किये हैं.
सरकार संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी की खबर के मुताबिक सऊदी नीत गठबंधन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल मलिकी ने कहा कि हवाई हमलों से खतरे के स्रोतों को निशाना बनाया गया. हूतियों ने कहा है कि गठबंधन ने एक बिजली संयंत्र, एक तेल आपूर्ति प्रतिष्ठान और सरकार संचालित सामाजिक बीमा कार्यालय को निशाना बनाया. एक हूती मीडिया कार्यालय ने दावा किया है कि हवाई हमले में सामाजिक बीमा कार्यालय के सुरक्षा प्रहरियों के मकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम सात लोग मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये.
TAGGED:
Houthi rebels Saudi Arabia