दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: Satna Cows Hang on JCB: सतना में मानवता शर्मसार, गाय के शव को बुल्डोजर में बांधकर घसीटा - Satna Cow Video Viral

गाय को गौ माता का दर्जा देने वाली सरकार के राज में गायों के प्रति क्रूरता की तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर सतना जिले की सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नागौद पन्ना मार्ग की है. इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक मृत गाय को स्थानीय निवासी द्वारा जेसीबी में रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जाकर सड़क किनारे बने खाली मैदान में फेंका गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. (Satna Cows Hang On JCB) (Satna Cow Tied In JCB )

cow carcass dragged by tying bulldozer
गाय के शव को बुल्डोजर में बांधकर घसीटा

By

Published : Sep 25, 2022, 10:30 PM IST

सतना।जिले से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक गाय के शव को जेसीबी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए लेजाकर उसे ले जाकर खुले मैदान में फेंक दिया गया. सड़क से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. (Satna Cow Tied In JCB And Dragged On Road)

गाय के शव को बुल्डोजर से बांधकर घसीटा

शव को बांधकर जेसीबी से घसीटा: घटना शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित पेप्टेक सिटी टाउनशिप के सामने की है. यहां पर एक ढाबे के पास गाय मर गई थी. ढाबा संचालक ने मृत गाय को वहां से हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई थी. सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि, जेसीबी द्वारा मृत गाय को घसीट कर ले जाने का वीडियो देख कमिश्नर और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी. यहां स्थानीय निवासी अटल प्रताप सिंह ने गाय के शव के पैर में रस्सी बांधकर जेसीबी से घसीटा था. इस तरीके से गाय को असुरक्षित हालत में फेंकना बीमारी का एक बड़ा कारण हो सकता था. प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. जल्द काड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Guna Cows Hang on Crane नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों का शिकार हुए गौवंश, क्रेन पर टांगकर ले गए शव

गौरक्षा के नाम पर सिर्फ राजनीति: गौसेवा के नाम पर दिखावा करने वाले अधिकांश संगठन सतना जिले में संचालित हो रहे हैं, लेकिन इस वीडियो को वायरल होने के बावजूद भी अभी तक ऐसा कोई संगठन सामने नहीं आया है. गौमाता के नाम पर गौ रक्षा जैसे पदाधिकारी अपने नाम के आगे पद को अंकित कर रखे हैं, लेकिन अब इन पदाधिकारियों अभी तक कोई भी सामने नहीं आया. इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि गौ रक्षा के नाम पर सिर्फ राजनीति तक ही लोग सीमित रहते हैं. (Satna Cows Hang On JCB) (Satna Cow Tied In JCB )

ABOUT THE AUTHOR

...view details