दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सारदा घोटाला : ईडी कार्यालय पहुंचे तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष - तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सारदा चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष को समन किया है. घोष सारदा मामले में जमानत पर बाहर हैं.

सारदा घोटाला : ईडी के सामने पेश हुए तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष
सारदा घोटाला : ईडी के सामने पेश हुए तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष

By

Published : Mar 2, 2021, 1:58 PM IST

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सारदा चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष को समन किया. वह 10.55 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय आए. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्यों बुलाया गया है.

ईडी कार्यालय पहुंचे तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष

वहीं ईडी के सूत्रों ने कहा कि जांच अधिकारी को घोटाले से संबंधित नए और महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, इसलिए इस संबंध में घोष से पूछताछ जरूरी है. ईडी के सूत्रों ने कहा कि जांच अधिकारियों ने प्रक्रिया के दौरान कुछ पेन-ड्राइव सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे. पूरे सारदा चिट फंड घोटाले में कई बार अवैध धन हस्तांतरण किया गया.

सूत्रों का कहना है कि ईडी का मानना ​​है कि घोष को इन लेनदेन और धन हस्तांतरण के बारे में जानकारी है इसलिए वह पूछताछ करना चाहती है. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि घोष के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं.

घोष सारदा मामले में जमानत पर बाहर हैं. गिरफ्तारी की अवधि के दौरान वह कई बार तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मुखर रहे थे. उन्हें 2013 में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. बाद में उन्हें पार्टी के प्रवक्ता के रूप में बहाल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 9 मार्च तक टली

ABOUT THE AUTHOR

...view details