नई दिल्ली: प्रख्यात वैज्ञानिक समीर वी कामत को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का अध्यक्ष (Samir V Kamat appointed DRDO Chairman) नियुक्त किया गया है. वहीं, डीआरडीओ के वर्तमान अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है.
डॉ. समीर वी. कामत विशिष्ट वैज्ञानिक हैं. उन्होंने 1 जुलाई 2017 से डीआरडीओ में महानिदेशक नौसेना प्रणाली और सामग्री (एनएस एंड एम) के रूप में पदभार ग्रहण किया था. डॉ. कामत ने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. 1988 में उन्होंने अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग (Materials Science and Engineering) में पीएचडी की, सामग्री के यांत्रिक व्यवहार (mechanical behaviour of materials) के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता है.