अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया ने दी जानकारी. बुलंदशहरःदिल्ली में बेहरमी से नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले साहिल को दिल्ली पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस आरोपी साहिल को बुलंदशहर से दिल्ली ले गई. साहिल ने रविवार को नाबालिग लड़की को पहले चाकू से गोदा था और फिर पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद साहिल बुलंदशहर आकर अपने बुआ के घर में छिप गया था. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि हत्यारे साहिल को दिल्ली पुलिस ने बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव से गिरफ्तार किया है. साहिल अटेरना गांव में अपनी बुआ शमीम उर्फ शम्मो के घर वारदात के बाद आकर छिपा था. दिल्ली के दारोगा प्रवीन और घनश्याम मीणा ने पहासू थाने में आमद और रवानगी की दर्ज की. उन्होंने शाम 5:15 बजे पहासू थाने में गिरफ्तारी दर्शायी. इसके बाद दिल्ली पुलिस हत्या आरोपी साहिल को अपने साथ दिल्ली ले गई.
इसे भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला
हत्या की इस वारदात में हैरान करने वाली बात तो यह है कि लड़की पर सरेआम चाकू से वार कर रहे दरिंदे साहिल को अनेक लोगों ने देखा था, लेकिन किसी की भी हिम्मत साहिल को रोकने की नहीं हुई थी. अब नागरिक उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की आवाज उठा रहे हैं, जो सरेआम हो रही हत्या को मौके पर मूकदर्शक बनकर देखते रहे. आरोपी साहिल इस वारदात को अंजाम देता रहा और लोग दुम दबाकर वहां से निकलते रहे. इतना ही नहीं किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी.
बुआ के घर पहुंचकर सो रहा था साहिलःदिल्ली के शाहबाद डेरी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या करने वाले साहिल की बुलंदशहर के अटरेना गांव में बुआ रहती हैं और वह वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी बुआ के घर पहुंचा गया था. साहिल की बुआ के लड़के अमन ने बताया कि वह सुबह चार बजे घर पहुंचा था. जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह एक शादी में आया है. इसके बाद वह सो गया था. अमन ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली पुलिस उसके घर पहुंची. साहिल तब भी सो ही रहा था. पुलिस ने साहिल को जगाया और अपने साथ पहासू थाने ले आई. थाने में कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद दिल्ली पुलिस साहिल को नजदीकी सीएचसी ले गई और वहां साहिल का मेडिकल चेकअप कराने के बाद दिल्ली पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिसःवायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी तक पहुंची. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के बाद मृतका और साहिल के मोबाइल कॉल की डिटेल को खंगाला. इसके बाद साहिल के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और बुलंदशहर में दिल्ली पुलिस ने रेड डेलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः जेल से छूटकर माफिया अतीक के गुर्गे ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, कहा- रुपए दो नहीं तो मार दूंगा