भरतपुर.राजस्थान जिले के भरतपुर में सैनी आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से बीते 12 दिन से चल रहा आंदोलन मंगलवार को स्थगित कर दिया गया. संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने मंगलवार दोपहर को आंदोलन स्थल पर समाज के सभी लोगों के सामने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो भविष्य में फिर आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन स्थगित करने की घोषणा के साथ ही आंदोलनकारियों ने जयपुर आगरा हाईवे को खाली करना शुरू कर दिया है.
संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने मंगलवार दोपहर को आंदोलन स्थल पर घोषणा करते हुए कहा कि अब आगामी आदेश तक आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में फिर से आंदोलन किया जाएगा. साथ ही ओबीसी आयोग के साथ में हुई वार्ता के बारे में मुरारी लाल सैनी ने कहा कि आयोग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. 10 दिन में सभी जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों में सैनी, माली, कुशवाहा आदि जातियों का सर्वे कराकर ओबीसी आयोग को रिपोर्ट सौंपेंगे.
मुकदमों पर भी सहमति : मुरारी लाल सैनी ने बताया कि जब सभी कलेक्टर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप देंगे, तो उसके एक महीने में आयोग पूरे प्रदेश में सर्वे कराकर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा. सैनी ने बताया कि हमने सरकार के सामने यह बात भी रखी थी आंदोलन के दौरान समाज के जिन लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन सभी को वापस लिया जाए. सरकार ने इस बात पर भी सहमति जताई है.