कोलकाता :स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कभी भी बंद कर सकता है. शनिवार को एक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली. यह निर्णय इकाई से जुड़े संविदा कर्मचारियों के लिए एक बड़ा झटका होगा.
हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने कोलकाता में डिवीजन मुख्यालय को बंद करने और अपनी खानों का नियंत्रण उनके स्थान के आधार पर राउरकेला स्टील प्लांट (ओडिशा) और बोकारो स्टील प्लांट (झारखंड) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है.
उनके अनुसार ओडिशा में स्थित सेल की खदानें राउरकेला स्टील प्लांट के प्रशासनिक नियंत्रण में आएंगी जबकि झारखंड की खदानें बोकारो स्टील प्लांट के अधिकार क्षेत्र में आएंगी. इस कदम से प्रमुख स्टील कंपनी को सालाना लगभग 40 करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है.