दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता डिवीजन मुख्यालय को 'बंद' कर सकता है SAIL - SAIL कर सकता है कोलकाता डिवीजन मुख्यालय को बंद

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कभी भी बंद कर सकता है. शनिवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली.

SAIL
SAIL

By

Published : Jun 13, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 6:31 PM IST

कोलकाता :स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कभी भी बंद कर सकता है. शनिवार को एक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली. यह निर्णय इकाई से जुड़े संविदा कर्मचारियों के लिए एक बड़ा झटका होगा.

हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है.

सूत्रों के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने कोलकाता में डिवीजन मुख्यालय को बंद करने और अपनी खानों का नियंत्रण उनके स्थान के आधार पर राउरकेला स्टील प्लांट (ओडिशा) और बोकारो स्टील प्लांट (झारखंड) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है.

उनके अनुसार ओडिशा में स्थित सेल की खदानें राउरकेला स्टील प्लांट के प्रशासनिक नियंत्रण में आएंगी जबकि झारखंड की खदानें बोकारो स्टील प्लांट के अधिकार क्षेत्र में आएंगी. इस कदम से प्रमुख स्टील कंपनी को सालाना लगभग 40 करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है.

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता स्थित डिवीजन मुख्यालय में गैर-संविदात्मक कर्मचारियों को राउरकेला और बोकारो में स्थानांतरित किया जाएगा. हालांकि संविदा कर्मचारियों की नौकरी को झटका लग सकता है.

पढ़ें-UNDP रिपोर्ट में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सराहना, अपनाने की हुई सिफारिश

सूत्रों के अनुसार संविदा कर्मचारियों के एक वर्ग ने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए सेल अध्यक्ष सोमा मंडल से संपर्क किया था. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप की भी मांग की थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 11, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details