हरिद्वार:एलोपैथ पर दिए बाबा रामदेव के विवादित बयान पर मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आईएमए और बाबा रामदेव के बीच चल रहे इस विवाद में अब बीजेपी नेता साध्वी प्राची भी इसमें कूद पड़ी हैं. साध्वी प्राची ने रामदेव का समर्थन करते हुए आईएमए पर जमकर निशाना साधा है और बाबा रामदेव का समर्थन करने के चक्कर में साध्वी प्राची ने मदर टेरेसा को भी नहीं बख्शा.
क्या बोल गईं साध्वी प्राची
साध्वी प्राची ने कहा है कि 'आईएमए 1928 में एक एनजीओ बनाया गया था. एक जादूगरनी थी ना हिंदुस्तान के अंदर मदर टेरेसा, जो छू करके लोगों को ठीक कर देती थी. वो खुद अस्पताल में तड़प तडपकर मरी थी. बाबा रामदेव ने करोडों लोगों को ठीक किया है. आईएमए के लोगों कान खोलकर सुन लो, शर्म करो चुल्लूभर पानी में डूब मरो. ये सिर्फ धर्मांतरण का खेल हिंदुस्तान में चल रहा है, सरकार को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए'.