दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरजील उस्मानी को हथकड़ी लगेगी!…निश्चिंत रहो!

शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोलती रहती है. सामना के संपादकीय में इस बार हिंदुत्व विरोधी ताकतों को आड़े हाथ लेते हुए शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में ऐसी ताकतों को कतई जगह नहीं मिलेगी.

saamana editorial on elgar parishad
सामना के जरिए साधा निशाना

By

Published : Feb 4, 2021, 3:24 PM IST

मुंबई : शिवसेना के मुखपत्र सामना में हिंदुत्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा गया है. सामना में लिखा गया है किकिसी शरजील उस्मानी नाम के एक शख्स ने महाराष्ट्र में आकर कुछ बकवास की है. हिंदुत्व के नाम पर उसने जिस भाषा का प्रयोग किया, वह महाराष्ट्र सहन नहीं करेगा.

सामना के संपादकीय में लिखा है कि ‘एल्गार’ नाम की एक टोली पुणे में इकट्ठा होती है. उसके मंच से भड़काने का काम भी किया जाता है, नाम है एल्गार, लेकिन काम हिंदुत्व विरोधी पिपहरी बजाना. मंच पर कोई शरजील उस्मानी नाम का एक युवक आया और उसने इस विषय पर प्रवचन झाड़ा. हमारे देश का हिंदुत्व तो वैसे सड़ चुका है, इस पर भाजपा ने अब बोलना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के लिए हम सड़कों पर उतरेंगे.

उस्मानी ने जो कुछ कहा वह गंभीर है. वहीं, विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी अंतड़ियों को मरोड़ने वाला सवाल किया है कि क्या हिंदुत्व रास्ते पर आ चुका है. विरोधी दल नेता चिल्ला चिल्लाकर कहते हैं कि एक युवक राज्य में आता है, छाती ठोंककर हिंदुत्व पर छींटाकशी करता है और चला जाता है. उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती. यह बात आश्चर्यजनक है और समूचे राज्य की चिंता बढ़ाने वाला तथा सबका सिर शर्म से झुका देनेवाला है.

फडणवीस का कहना है कि शरजील को पकड़कर महाराष्ट्र लाओ. शाबाश देंवेद्र जी! आपने सरकार के ‘मन की बात’ व्यक्त कर दी. शरजील को घसीटकर यहां लाकर उस पर कठोर कार्रवाई करने की इच्छा सबकी है, लेकिन इतना हाय-तौबा मचाने की आवश्यकता नहीं है. हिंदुत्व रास्ते पर आ चुका है क्या, उनका यह सवाल सही है पर छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में तो बिल्कुल नहीं, लेकिन दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान गत 72 दिनों से सड़कों पर पड़े हुए हैं. वे सारे किसान हिंदू ही हैं. उन हिंदू और सिख किसानों को सम्मान से घर वापस कब भेजोगे, यह बताओ.

रास्ते पर आया किसान अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है. अब उनका पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया. उनके सामने कीलें बिछा दी गईं. इसे समस्त हिंदू किसानों का सम्मान कहा जाय क्या? इन किसानों ने तो कोई अपराध नहीं किया है. रास्ते पर आए इस हिंदुत्व की भाजपा के नेता थोड़ी फिक्र करेंगे तो अच्छा होगा. सबसे पहले तो पुणे में हिंदुत्व पर छींटाकशी करने वाले शरजील को पुणे में आमंत्रित करने वालों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

एल्गार परिषद के माध्यम से शरजील जैसे कम अक्ल वाले लोगों को पुणे में बुलाकर माहौल खराब करना, यही उनकी दुकानदारी है. ऐसे लोगों का मजाक उड़ाने से हिंदुत्व का तेज कम नहीं होगा. महाराष्ट्र में शिवसेना है ही. सरकार के सूत्रधार ठाकरे हैं. इसलिए कानून और हाथ में डंडा भी है. हिंदुत्व पर किसी भी प्रकार का हमला कोई सहन नहीं करेगा, लेकिन सवाल यह है कि शरजील जैसे हिंदुत्वद्रोही गंदगी का उद्गम होता कहां से है? उसके सूत्र आखिरकार योगी राज्य से जुड़ते हैं. यह शरजील भी अब भागकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में छिप गया है.

महाराष्ट्र की पुलिस अलीगढ़ जाकर इस शरजील की धरपकड़ करेगी ही, लेकिन हिंदुत्वविरोधी कार्रवाइयों की फैक्टरी उत्तर में है और वहां तैयार हुआ माल देशभर में जाता रहता है. हिंदुत्व विरोधी लोगों पर महाराष्ट्र दबिश देगा ही, लेकिन थोड़ी-सी जिम्मेदारी योगी राज्य की भी है. भागकर छिपे शरजील को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले करने की जिम्मेदारी उनकी है और इस काम में कोई हस्तक्षेप न करें क्योंकि महाराष्ट्र किसी आरोपी पर कार्रवाई करता है और अन्य राज्य के भाजपा शासक उन आरोपियों को विशेष सुरक्षा कवच मुहैया कराते हैं, ऐसा अब बार-बार होने लगा है इसीलिए आशंका भी है कि कहीं शरजील को भी विशेष सुरक्षा तो नहीं मिलेगी!

पढ़ें:कृषि कानून गतिरोध : आंदोलन के 72वें दिन विपक्षी दलों के नेता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

शरजील जैसे कई कीड़े-मकोड़े आए और गए. महाराष्ट्र में हिंदुत्व का एक पत्ता भी नहीं हिला पाए. समस्त हिंदू समाज को अपमानित करना सेक्युलरवाद का धंधा मतलब समाज पर लगा कलंक है. शरजील जैसा सांप अलीगढ़ के बिल में ही क्या, पाताल में भी छिपा हो तो उसे खींचकर लाने की हिम्मत महाराष्ट्र पुलिस में है. क्या यह बात फडणवीस को पता नहीं है? कल तक वे भी सत्ताधीश थे. उनके मन में तो महाराष्ट्र पुलिस की क्षमता को लेकर आशंका नहीं होनी चाहिए. शरजील को हथकड़ी लगेगी ही. निश्चिंत रहो! ठाकरेराज में हिंदुत्व ही नहीं बल्कि समाज का हर तबका सुरक्षित है, लेकिन रास्ते पर तीन महीने से लड़ रहे हिंदू किसानों को सहारा दो, यह भी बहुत हो गया!

ABOUT THE AUTHOR

...view details