मॉस्को/न्यूयॉर्क/नई दिल्ली : यूक्रेन में युद्ध के कारण मानवीय संकट गहराता जा रहा है. इसी बीच रूस की यूएनएससी की स्थाई सदस्यता समाप्त करने के लिए प्रयास (russia unsc member RT report) शुरू हो गए हैं. रशियन टुडे की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका की डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (उप विदेश मंत्री) वेंडी शेरमेन (US Deputy Secretary of State Wendy Sherman) ने बुधवार को अमेरिकी सांसदों को बताया कि वॉशिंगटन रूस को पांच स्थायी सुरक्षा परिषद सदस्यों में से एक के रूप में निष्कासित करने की 'संभावनाओं की जांच' कर रहा है.
शेरमेन की टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा यूक्रेन पर पिछले सप्ताह के आक्रमण के लिए रूस की निंदा करने के प्रस्ताव पर भारी मतदान के बाद आई है. यूएनजीए रिजॉल्यूशन में मांग की गई है कि रूस तुरंत यूक्रेन से अपनी सेना वापस बुलाए.
दरअसल, यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के नाम पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जो फौजी कार्रवाई शुरू की है, इससे अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों में नाराजगी देखी जा रही है. नाराजगी के बीच अमेरिकी विदेश विभाग रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से हटाने की संभावनाएं तलाश रहा है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें अधिकांश देशों ने रूस की निंदा की. भारत ने मतदान में भाग नहीं लिया.