मुंबई: महाराष्ट्र में नई ग्रामीण विकास योजना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के नाम पर होगी. प्रदेश मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.महा विकास आघाड़ी के मुख्य रचनाकार माने जाने वाले पवार 12 दिसंबर को 80 साल के हो जाएंगे.
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार ने बुधवार को योजना को शुरू करने और इसे पूर्व कृषि मंत्री के नाम पर रखने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी. प्रदेश की गठबंधन सरकार में राकांपा अहम घटक है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने यहां अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. गठबंधन सरकार के हाल ही में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद और वयोवृद्ध राजनेता के जन्मदिन से तीन दिन पहले ‘शरद पवार ग्रामीण समृद्धि योजना’ की घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक नई योजना का लक्ष्य पर्याप्त आधारभूत सुविधाएं तैयार कर 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना और उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों और गांवों में समृद्धता सुनिश्चित करना है.