दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uproar in mcd: एमसीडी में रातभर चला हंगामा, धक्कामुक्की-अराजकता के बीच नहीं हुए स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव - स्थायी समिति चुनाव को लेकर सदन में हंगामा

दिल्ली को बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया, लेकिन अब स्थायी समिति चुनाव को लेकर सदन में रातभर से हंगामा हुआ. सुबह बैठक स्थगित करने की घोषणा हुई. इस बीच, हंगामे को लेकर एमसीडी में विपक्षी पार्टी बीजेपी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. क्या हुआ रात भर और क्या हो सकता है आगे... जानिये

िे्ि
्ि

By

Published : Feb 23, 2023, 11:02 AM IST

एमसीडी में हंगामा

नई दिल्ली :स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर संदन में बुधवार शाम जो हंगामा शुरू वह रातभर चला और गुरुवार सुबह बैठक स्थगित करने की घोषणा की गई. हंगामा इतना बढ़ा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद मेयर की सीट के आगे वेल में आकर हाथापाई करने लगे, एक दूसरे के ऊपर पानी की बोतल फेंकने लगे. पार्षद आपस में भिड़ गए और इस सबके चलते रात भर वहां बवाल मचता रहा. गुरुवार सुबह 8 बजे तक सदन की बैठक चलाने की कोशिश चलती रही. इस दौरान 14 बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. हालांकि अंजाम कुछ भी नहीं निकला है और अब इस हंगामे को लेकर एमसीडी में विपक्षी पार्टी बीजेपी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.

एमसीडी सदन में हुए हंगामें को बिंदुओं में जानें

  • बुधवार शाम जब स्थाई समिति के छह सदस्यों का चुनाव शुरू हुआ, तब नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय के एक आदेश से हंगामे की शुरुआत हुई.
  • चुनाव प्रक्रिया जब शुरू हुई तब मेयर ने पार्षदों को अपना मोबाइल ले जाने की छूट दे दी. इस पर बीजेपी पार्षद ने शिखा राय ने मोबाइल लेकर जाने पर रोक लगाने की मांग की.
  • मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी पार्षदों की मांग को दरकिनार कर मतदान केंद्र में मोबाइल के प्रयोग पर रोक नहीं लगाई.
  • बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए वेल में आकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया.
  • पार्षदों के विरोध के चलते शुरुआत के एक घंटे के अंदर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करना पड़ी.
  • मेयर ने मतदान में मोबाइल के प्रयोग पर रोक लगा दी. लेकिन बीजेपी के 47 पार्षदों के द्वारा डाले गए वोटों को रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग करने लगे.
  • मेयर ने घोषणा की कि 55 बैलेट पेपर जारी किए जा चुके हैं, अब उसके आगे की वोटिंग होगी, लेकिन बीजेपी पार्षद इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए.

बीजेपी पार्षदों की दलील

  • बीजेपी पार्षदों का कहना था कि आम आदमी पार्टी को अपने पार्षदों की क्रॉस वोटिंग का डर है.
  • सुबह मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में जो मोबाइल पर पाबंदी थी तब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में मोबाइल ले जाने की इजाजत क्यों दी ?
  • कुछ पार्षदों ने चुनाव शुरू होते ही बैलट पेपर का फोटो खींचना शुरू कर दिया था. इस पर बीजेपी पार्षदों ने हंगामा कर दिया.
  • बीजेपी के निगम प्रभारी हर्ष मल्होत्रा का आरोप मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में आप के कम से कम चार पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की या फिर अपने मतपत्र कैंसिल करा दिए थे.
  • बीजेपी के निगम प्रभारी हर्ष मल्होत्रा का आरोप मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी के कम से कम चार पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की या फिर अपने मतपत्र कैंसिल करा दिए थे.

रातभर इसलिए जारी रही सदन की कार्यवाही

  • आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि बीजेपी पार्षदों की मनमानी अब बिल्कुल नहीं चलेगी.
  • आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा सदन की कार्यवाही चाहे पूरी रात अगले दिन या आगे भी चलाना पड़े, कार्रवाई जारी रहेगी इसी सदन की कार्यवाही में स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव भी होगा. इस वजह से कार्रवाई स्थगित नहीं की गई.
  • हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार सुबह 8 बजे तक 14 बार स्थगित हुई और पार्षदों ने पूरी रात सिविक सेंटर में ही गुजारे. मध्य रात्रि में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना अपना पक्ष रखा.
  • महिला पार्षदों की आपस में हाथापाई हुई, किसी ने माइक तोड़ा, किसी ने बैलट बॉक्स का बक्सा फेंका.
  • निगम के इतिहास में पहली बार रात भर चली सदन की कार्यवाही.

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शांतिपूर्ण तरीके से मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ तब स्थाई समिति का चुनाव क्यों नहीं होने दिया जा रहा. स्थाई समिति में उनका हारना तय है. इस वजह से जानबूझकर हंगामा कर रही है. ताकि चुनाव स्थगित हो जाए. तो वही आम आदमी पार्टी के विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी के पार्षद गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं वह मेयर पर ही हमला किया है और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details