दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोहन भागवत को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दिल्ली में मोर्चा बनाना चाहिए : संजय राउत - शिवसेना सांसद संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दिल्ली में मोर्चा बनाना चाहिए.

संजय राउत
संजय राउत

By

Published : Nov 14, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 4:05 PM IST

मुंबई :शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दिल्ली में मोर्चा बनाना चाहिए. पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल किया कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, तो इसका असर सिर्फ महाराष्ट्र में ही क्यों पड़ रहा है? बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक क्यों प्रभावित नहीं हैं?

शिवसेना सांसद संजय राउत ने सवाल उठाया है कि इसके पीछे क्या साजिश है. यदि हिंदू सचमुच असुरक्षित महसूस करते हैं तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को दिल्ली में मोर्चा बनाना चाहिए. मोदी-शाह से जवाब मांगा जाना चाहिए. हम आपके साथ आएंगे.

ये भी पढ़ें - अमरावती हिंसा महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने की साजिश : संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा ने कहा कि कश्मीर में पंडितों की हत्या हो रही है. आए दिन जवान शहीद हो रहे हैं. वहीं बांग्लादेश में जो हुआ उससे भी बदतर है. इसके लिए सभी राष्ट्रवादी और हिंदू समर्थक संगठनों को एक साथ आकर दिल्ली में एक बड़ा मोर्चा निकालना चाहिए. सच में अगर आपको लगता है कि 'हिंदू खतरे में हैं' तो सरसंघचालक मोहन भागवत को इस मोर्चा का नेतृत्व करना चाहिए, क्या आप इसका नेतृत्व करने जा रहे हैं? राउत ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहिए कि उनके देश में हिंदुओं को लेकर क्या चल रहा है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details