रायपुर: RSS से प्रेरित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगी. इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे (Rss Samanvay Baithak in chhattisgarh). वार्षिक समन्वय बैठक से पहले आरएसएस प्रमुख भागवत और सरकार्यवाह महासचिव होसबले बुधवार से यहां जैनम मानस भवन में संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक की तैयारियों के लिए चर्चा की. ये बैठकें नौ सितंबर तक चलती रहेंगी और उसी दिन आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर तीन दिवसीय समन्वय बैठक की जानकारी मीडिया को देंगे. 12 सितंबर को समन्वय बैठक समाप्त होने के बाद सुनील आंबेकर चर्चा और समन्वय बैठक के परिणामों के बारे में जानकारी देंगे, जहां मीडिया के प्रवेश की अनुमति नहीं है (Mohan Bhagwat in raipur for Rss Samanvay Baithak).
आरएसएस के निर्णय टोली की हुई बैठक: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज निर्णय टोली की पहली बैठक ली. इस बैठक में आज दिन भर मोहन भागवत संघ पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने संघ पदाधिकारियों से आगामी एजेंडे को लेकर चर्चा की. हालांकि बैठक के अंदर की बातें बाहर निकल कर नहीं आ सकी है. और ना ही बैठक से संबंधित किसी भी पदाधिकारी के द्वारा कोई जानकारी दी गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति पर इसका असर देखने को मिल सकता है.