दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे भर्ती बोर्ड : 2250 पदों की निकली बहाली, जल्द करें आवेदन - रेलवे भर्ती बोर्ड

RPF Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में कांस्टेबल और उप-निरीक्षकों के लिए भर्ती निकाली है.आरपीएफ भर्ती 2024 अधिसूचना कुल 2250 रिक्तियों के लिए जारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

RPF Recruitment 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 1:46 PM IST

नई दिल्ली:रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आधिकारिक तौर पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में कांस्टेबल (एक्सई) और उप-निरीक्षक (एक्सई) के पदों लिए भर्ती निकाली है. आरपीएफ भर्ती 2024 अधिसूचना कुल 2250 रिक्तियों के लिए जारी की गई है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 2000 कांस्टेबल और 250 एसआई रिक्तियों को भरना है. बता दें, इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.

कहां से करें आवेदन :इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार RPF के आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे. इस वेबसाइट पर उम्मीदवारों को आरपीएफ भर्ती 2024 से संबंधित में सभी अवश्यक जानकारियां मिल जाएगी. जिसमें आवेदन करने की तारीख और आवेदन पत्र जमा करने की तारीख के बारे में भी जानकारी होगी.

आरपीएफ भर्ती 2024 शुल्क :सामान्य और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित आवेदकों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है. इसके विपरीत, एससी, एसटी, महिला, पूर्व सैनिक और ईबीसी श्रेणियों के तहत आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है.

आरपीएफ भर्ती 2024 आयु सीमा :आरपीएफ भर्ती के तहत कांस्टेबल पदों के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है. वहीं, आरपीएफ एसआई पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अधिकतम आयु सीमा मानदंड के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा.

आरपीएफ भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता : कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में 10वीं या 12वीं, डिप्लोमा या स्नातक पूरा होना चाहिए.

आरपीएफ भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), और दस्तावेज़ सत्यापन जैसे चरण शामिल हैं. बता दें, सीबीटी विभिन्न समूहों के लिए अलग से आयोजित किया जाएगा. जिसमें एस रेलवे, एसडब्ल्यू रेलवे, एससी रेलवे, सी रेलवे, डब्ल्यू रेलवे, डब्ल्यूसी रेलवे, एसईसी रेलवे, ई रेलवे, ईसी रेलवे, एसई रेलवे, ईसीओ रेलवे, एन रेलवे, एनई रेलवे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ऑनलाइन नौकरी घोटाले का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

युवाओं में जॉब स्किल : राज्यों में तेलंगाना टॉप पर, शहरों में पुणे ने मारी बाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details