दौसा:राजस्थान के दौसा रेलवे स्टेशन पर एक महिला का ट्रेन से गिरकर बाल-बाल बचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने परिजन के साथ दौसा रेलवे स्टेशन जाती है. चलती ट्रेन में बैठने का प्रयास करती है और वो जैसे ही ट्रेन में चढ़ती हैं उसका पैर फिसल जाता है जिसकी वजह से महिला गिर जाती है.
ऐसे में आरपीएफ जवानों ने सूझबूझ और सतर्कता से महिला की जान बचाई. दरअसल महिला अपने परिजन के साथ दौसा रेलवे स्टेशन जाती है. महिला और उसके परिजन चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हैं. महिला का साथी जहां चढ़ने में सफल हो जाता है. वहं, महिला का पैर फिसल जाता है. जिस वजह से वह चलती ट्रेन से गिर जाती है इस हादसे में महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसने ही वाली होती है कि आरपीएफ के जवान महिला को देख लेते हैं और भागकर उसकी जान बचाते हैं.