इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में ट्रैफिक की समस्या का समाधान अब रोबोटिक टेक्नोलॉजी के जरिए खोजा जा रहा है. (Indore Traffic Robot) गुरुवार को पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ट्रैफिक पुलिस रोबोट सिक्का स्कूल चौराहे पर स्थापित किया गया जो अब ट्रैफिक पुलिस की तरह ही चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल करता नजर आ रहा है. इंदौर के एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट ने रोबोटिक टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए 2018 में भी एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक रोबोट डिजाइन किया था. यह रोबोट करीब 4 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है.
ट्रैफिक संभालेगा रोबोट: एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट में कई सालों के रिसर्च के बाद अब रोबोटिक इंजीनियर की मदद से पहला एंबेडेड टेक्नोलॉजी पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाला रोबोट तैयार किया गया है. यह रोबोट ट्रैफिक पुलिस की तरह ही चौराहे पर यातायात को रोकने के साथ नियम अनुसार यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति देता है. खास बात यह है कि इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतना संवेदनशील है कि जिस रोड पर ज्यादा ट्रैफिक होगा, वहां यह अपने आप एडजस्ट होकर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए टाइमिंग डिसाइड करेगा.