चंडीगढ़ : लुधियाना के दीप नगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें सड़क अचानक धंस गई और उसमें एक बड़ा गड्ढा बन गया. जब सड़क धंसी, उस वक्त वहां से बच्चों को लेकर एक स्कूल बस गुजर रही थी. जैसे ही सड़क धंसी, बस में से दो बच्चे गड्ढे में जा गिरे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.
पंजाब: राह पर चलते-चलते धंस गई सड़क, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे - बच्चे सुरक्षित
स्थानीय लोगों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. इस सड़क के निर्माण में नियोजित भ्रष्ट ठेकेदार और नगर निगम ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की भी उन्होंने मांग की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना यहां पहली बार नहीं हुई है. इस हादसे के लिए नगर निगम की लापरवाही जिम्मेदार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर पहले भी इसी तरह की दरारें बनी थी, लेकिन तब भी नगर निगम ने सड़क की मरम्मत सही तरीके से नहीं की, जिसकी वजह से आज सड़क धंस गई. गनीमत रही कि बच्चों को ज्यादा चोटें नहीं आई.
उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. इस सड़क के निर्माण में नियोजित भ्रष्ट ठेकेदार और नगर निगम ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की भी उन्होंने मांग की.