दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिरमौर सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का एलान - सिरमौर में सड़क हादसा

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश

By

Published : Jun 28, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 10:42 PM IST

सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस बारे में बताया. इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान भी किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

पीएमओ का ट्वीट.

जेपी नड्डा ने जताया शोक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा 'हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक जीप के खाई में गिर जाने की दुर्घटना में 10 लोगों की मौत की खबर बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

जेपी नड्डा का ट्वीट.

पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया. यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है. पौंटा साहिब के डीएसपी ने को बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और वहां पहुंचने के बाद ही वह घटना को लेकर कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे.

बारात लेकर लौट रही एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जिन लोगों की मौत हुई है, इसमें 18 से 22 साल की उम्र के युवक भी शामिल हैं. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. जिसे इलाज के लिए पांवटा साहिब ले जाया गया है. सभी चढ़ऊ गांव के बताए जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिंबी मिल्ला संपर्क मार्ग पर कोटि उतरऊ कैंची के नजदीक एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है गाड़ी में 11 लोग सवार थे. बताया जा रहा है गाड़ी बारात लेकर भट्यूडी से चढ़ेउ वापस लौट रही थी, तभी अचानक कोटि उतरऊ कैंची के पास गहरी खाई में जा गिरी.

मृतकों की पहचान
अनिल कुमार पुत्र खजान सिंह गांव चढ़उ 38 उम्र, इंदर सिंह पुत्र सही राम उमर 44, कुलदीप पुत्र मोलू राम उम्र 26 साल, यश पुत्र टीकारा उम्र 12 साल, परवेश पुत्र श्री गुलाब सिंह उम्र 18 साल, सुरेश पुत्र श्री बलिराम, उम्र 17 साल, परवेश पुत्र बलि राम उम्र 19 साल, निखिल पुत्र परमानंद उम्र 17 साल, अक्षय पुत्र लाल बहादुर उमर 22 साल है.

9 युवकों की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल
स्थानीय प्रधान अनिल चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मिल्ला मार्ग पर एक दुखद घटना सामने आई है. जिसमें 10 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हैं. उन्होंने बताया कि वह स्वयं मौके पर जाकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं. उधर सूचना के बाद शिलाई पुलिस भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-एक ही परिवार के छह लोगों ने की आत्महत्या

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताया शोक
इस घटना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी करने और घायलों को मुफ्त इलाज के साथ प्रति व्यक्ति 10,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, जिला प्रशासन ने हर एक मृतक के परिवार को 10,000 रुपये की मुआवजा राशि तुरंत जारी कर दी है.

जयराम ठाकुर का ट्वीट.
Last Updated : Jun 28, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details