दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर में सड़क हादसा, 17 की मौत, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने जताया शोक - Road accident in Kanpur many killed

कानपुर में बस और लोडर की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 5 के घायल होने की ख़बर है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री आदित्याथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

कानपुर में सड़क हादसा, कई की मौत
कानपुर में सड़क हादसा, कई की मौत

By

Published : Jun 8, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 6:23 AM IST

कानपुर:सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में मंगलवार रात बस और लोडर की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 5 यात्री घायल हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री आदित्याथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए व घायल हुए लोगों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

जानकारी के अनुसार, बस कानपुर से झांसी की ओर जा रही थी. पुलिस और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीएमओ आर बी कमल मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है. जल्द ही घायलों को इलाज मिल सके. इसके लिए मेडिकल टीमें तैयार की जा रही है. वहीं सड़क हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. फिलहाल अभी राहत बचाव कार्य जारी है.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. उन्होने अपने ट्वीट में कहा कि इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सचेंडी सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा दिलाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने ने जिलाधिकारी को हादसे के कारणों की जांच करने और जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
पढ़ें -अर्द्धसैनिक बलों की कश्मीर वापसी के बाद अफवाहों का बाजार गर्म
Last Updated : Jun 9, 2021, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details