दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल : बीजेपी को देने के लिए मात आरजेडी व तृणमूल ने मिलाया हाथ - भाजपा और तृणमूल में सीधी तक्कर

कांग्रेस और वाम दल इस बार पश्चिम बंगाल चुनाव में इतनी मजबूत स्थिति में नहीं हैं, जितनी तृणमूल कांग्रेस है. यही वजह है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच इस बार मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. ममता बनर्जी के साथ जाकर राजद ने इस बात को स्वीकार किया है कि अकेले लड़ने से कहीं ना कहीं भाजपा को फायदा हो सकता है और इसी वजह से ममता बनर्जी को लालू की पार्टी ने बिना शर्त समर्थन दिया है.

RJD
RJD

By

Published : Mar 2, 2021, 9:17 PM IST

पटना :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी से हाथ मिला कर राजद ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. एक तरफ विपक्ष के वोटों में बिखराव ना हो ये राजद की कोशिश है और दूसरी तरफ कांग्रेस और वामदलों को आइना दिखा कर राजद ने कहीं ना कहीं यह जताने की कोशिश की है कि भाजपा के खिलाफ मुकाबले में इस बार मुख्य रूप से सिर्फ ममता बनर्जी ही हैं.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी तैयारी देखी जा रही है. राजद के 2 बड़े नेता पश्चिम बंगाल का दौरा भी कर चुके हैं. राजद के नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि पार्टी अपने संगठन और कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेगी और पश्चिम बंगाल चुनाव में 7 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन ऐन मौके पर जब तेजस्वी यादव ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे, तो मुलाकात के बाद दोनों ने संयुक्त रूप से एलान कर दिया कि राजद और तृणमूल कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगे और राजद ने तृणमूल को बिना शर्त समर्थन दिया है.

आरजेडी व तृणमूल ने मिलाया हाथ

भाजपा को हराना है लक्ष्य
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बिहार की तरह ही गठजोड़ की उम्मीदें लगाए बैठे कांग्रेस और वामदलों को इससे बड़ी निराशा हुई है. हालांकि, कांग्रेस के नेता इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि 'बिहार में राजद के साथ हमारा गठबंधन जरूर है, लेकिन अन्य राज्यों में पार्टी अपना निर्णय लेने को स्वतंत्र है.'

राजद नेता सुबोध कुमार ने कहा कि 'हमारा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को रोकना है और इसके लिए हम कोई नफा नुकसान नहीं देखने वाले. हमने ममता बनर्जी को इसी वजह से बिना शर्त समर्थन दिया है.'

भाजपा के सामने नहीं टिकेगी राजद
वहीं, राजद और तृणमूल कांग्रेस के साथ आने पर भाजपा नेता कटाक्ष कर रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि 'राजद चाहे किसी से भी हाथ मिला ले उसका कुछ होने वाला नहीं है, ना तो उनका कोई जनाधार है और ना ही भाजपा के सामने वह कहीं टिकने वाली है.'

भाजपा और तृणमूल में सीधी टक्कर
दरअसल, कांग्रेस और वाम दल इस बार पश्चिम बंगाल चुनाव में इतनी मजबूत स्थिति में नहीं हैं, जितनी मजबूत स्थिति में तृणमूल कांग्रेस है और यही वजह है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच इस बार मुख्य मुकाबला हो रहा है. ममता बनर्जी के साथ जाकर राजद ने इस बात को स्वीकार किया है कि अकेले लड़ने से कहीं ना कहीं भाजपा को फायदा हो सकता है और इसी वजह से ममता बनर्जी को लालू की पार्टी ने बिना शर्त समर्थन दिया है.

पढ़े: असम में प्रियंका ने खोला 'चुनावी पिटारा', हर गृहिणी को दो-दो हजार देने का वादा

तृणमूल-राजद को दे सकती है कुछ सीटें!
इस बात की भी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस के कोटे से राजद को कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिले. बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित जिलों की कुछ सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से उम्मीदवार खड़े कर सकता है, हालांकि इस पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details