नई दिल्ली : कानून मंत्री किरेन रीजिजू (Minister of Law Kiren Rijiju) ने शनिवार कहा कि पिछले 70 वर्षों में न्यायपालिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, लेकिन उच्चतर न्यायपालिका में विविधता लाने के लिए अभी काफी दूरी तय की जानी बाकी है. उच्चतम न्यायालय में संविधान दिवस समारोहों के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए कई त्वरित (फास्ट ट्रैक) विशेष अदालतें गठित करने की जरूरत पर भी जोर दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राज्य इस मुद्दे पर आगे नहीं बढ़े हैं. मंत्री ने कहा कि निचली न्यायपालिका को मुख्य केंद्र बनाने की जरूरत है, ताकि न सिर्फ मुकदमों के लंबित रहने को रोका जा सके, बल्कि इसे घटाया भी जा सके. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले निचली अदालतों में लंबित हैं और यह करीब पांच करोड़ के आंकड़े को छूने वाले हैं.