दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Assembly Election 2022 : अमीर प्रत्याशियों की बल्ले-बल्ले - पंजाब के सबसे गरीब उम्मीदवार हरचंद सिंह

पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) में अमीर प्रत्याशियों की बल्ले-बल्ले रही. पंजाब के सबसे गरीब उम्मीदवार हरचंद सिंह थे. जो चुनाव हार गए. इसके विपरीत पंजाब के सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के कुलवंत सिंह थे. जो चुनाव जीत गए.

RAW
RAW

By

Published : Mar 10, 2022, 10:06 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) में अमीर प्रत्याशियों की बल्ले-बल्ले रही. अपेक्षाकृत गरीब प्रत्याशियों को जहां पार्टियों ने नहीं पूछा, वहीं जनता ने भी खास साथ नहीं दिया. हालांकि, मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के मुकाबले भदौड़ से चुनाव जीते लाभ सिंह उगोके भी काफी गरीब परिवार से हैं. लेकिन उनके पास आम आदमी पार्टी की टिकट थी. पंजाब के सबसे गरीब उम्मीदवार हरचंद सिंह थे. उन्होंने अपने चुनाव घोषणा पत्र में बताया था कि उनके पास मात्र 2000 रुपए की संपत्ति है.

पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: पंजाब में 'आप' की भारी जीत, सीएम चन्नी दोनों सीटों पर हारे

वह लुधियाना जिले के पायल विधान सभा से किस्मत अजमा रहे थे और चुनाव हार गए. इस सीट पर चुनाव लड़ते हुए वह केवल 529 मत ही जुटा पाए. इसके विपरीत पंजाब के सबसे अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के कुलवंत सिंह थे. उनकी कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपए थी. यह सीट खर्च के हिसाब से चुनाव आयोग के रडार पर भी रही. कुलवंत सिंह पिछले साल हुए नगर निगम मोहाली के चुनाव में पार्षद का चुनाव हार गए थे. यहां से उनका मुकाबला विधान सभा चुनाव में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं तीन बार चुनाव जीत चुके बलबीर सिंह सिद्दू से था. बलबीर सिंह सिद्धू जीत के प्रति पूरे आश्वसत थे, लेकिन अमीर कुलवंत सिंह वोटों में भी अमीर निकले. उन्होंने बलबीर सिद्धू को 34097 मतों से मात दी. कुलवंत सिंह को 77134 मत हासिल हुए, जबकि तीन बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू को 43034 वोटों पर संतोष करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details