प्रयागराज :बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे के बाद अब उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर भी पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है. शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी है. 14 फरवरी के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. शाइस्ता 16 दिनों से पुलिस को चकमा दे रही है. शाइस्ता की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहीं हैं. इसमें वह अतीक अहमद गैंग के शूटर साबिर और बल्ली के साथ नजर आ रही है. प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
प्रयागराज पुलिस के अनुसार 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय इलाके में उमेश पाल को उसके घर के बाहर घेरकर गोलियों बरसाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल के दो सरकारी गनर भी शूटआउट में मारे गए थे. इके बाद उमेश पाल की पत्नी की जया पाल की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसमें जेल में बंद अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपी बनाया गया था. वारदात में अतीक अहमद के एक बेटे के साथ ही अन्य बेटों को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा गुलाम और गुड्डू मुस्लिम को नामजद करने के साथ ही 9 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. वारदात में शामिल सभी शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.