दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: नई दिशा-नई पहल! 10 लाख का इनामी उग्रवादी अमरजीत यादव सहित पांच नक्सलियों का आत्मसमर्पण - झारखंड न्यूज

झारखंड में नक्सली अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा नई पहल के तहत नक्सली पुलिस के आगे अपने हथियार डाल रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को 10 लाख का इनामी उग्रवादी अमरजीत यादव सहित पांच नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

reward-maoist-amarjeet-yadav-surrendered-along-with-five-naxalites-in-ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : May 8, 2023, 7:59 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के पांच हार्डकोर सदस्यों ने सरेंडर कर दिया. आत्मसमर्पण किए सभी नक्सलियों को पुलिस अधिकारियों के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने अन्य उग्रवादियों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत वो सभी आत्मसमर्पण करें.

इसे भी पढ़ें- Naxalite Arrested in Latehar: शिकंजे में आया भाकपा माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू, दो लाख रुपए का है इनामी

सोमवार को आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव, पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर सहदेव यादव का नाम भी शामिल है. सभी नक्सली झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति नई दिशा-नई पहल से प्रभावित होकर सरेंडर किया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली कुख्यात की श्रेणी में आते हैं. चतरा, हजारीबाग, बिहार, गया और औरंगाबाद जैसे जिलों में इनका आतंक रहा है.

इन नक्सलियों ने किया सरेंडरः आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में, अमरजीत यादव उर्फ टिंकू, जोनल कमांडर, इनाम 10 लाख, सहदेव यादव उर्फ लटन, सब-जोनल कमांडर, इनाम की राशि 5 लाख, नीरू यादव उर्फ सलीम, सब-जोनल कमांडर, संतोष भुइंया उर्फ सुकून, सब-जोनल कमांडर और अशोक बैगा उर्फ अशोक जो परहिया दस्ता का सदस्य शामिल है.

इन सभी उग्रवादियों के आत्मसमर्पण को लेकर आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि चतरा औरहजारीबाग जैसे संवेदनशील जिलों में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले कुछ साल से सीआरपीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस की टीम की तरफ से अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत कई नक्सलियों की मौत भी हो चुकी है. आत्मसमर्पण करने के समय चतरा के एसपी, डीआईजी और आईजी अभियान मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details