नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पिछले कई दिनों से चल रहा है और आंदोलन के समर्थन में लोग अलग-अलग साधनों से प्रदर्शन स्थल पर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में 67 वर्षीय अमरजीत सिंह अपने दस अन्य साथियों के साथ साइकिल चलाकर पटियाला से सिंघु बॉर्डर पहुंचे.
प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे अमरजीत सिंह पंजाब में सिंचाई विभाग में बतौर चीफ इंजीनियर सेवाएं दे चुके हैं और खेती-किसानी में भी सक्रिय हैं. 2015 में सेवानिवृत्त होने के बाद अब अमरजीत सिंह खेती करते हैं.
किसानों को समर्थन देने के लिए अमरजीत सिंह और उनके समूह के दस अन्य सदस्यों ने पटियाला से 265 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करने का फैसला किया.
अमरजीत सिंह बताते हैं कि उन्हें साइकिलिंग का शौक शुरुआत से ही रहा है, लेकिन यहां आने के पीछे उनकी सोच अन्य किसानों को प्रोत्साहित करने की है.
उनका मानना है कि जब लोग देखेंगे कि एक 67 वर्षीय बुजुर्ग इस ठंड के मौसम में ढाई सौ किलोमीटर से भी ज्यादा साइकिल चला कर किसान आंदोलन में शामिल होने आया है और इससे आंदोलन में शामिल अन्य बुजुर्ग किसानों का भी हौसला बढ़ेगा.