जयपुर : राजस्थान सरकार में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. खबरों के मुताबिक गहलोत मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों ने इस्तीफे की पेशकश की है. इस बाबत उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. जिन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है, उनके नाम हैं- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma), शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Choudhary).
आपको बता दें कि इस खबर की जानकारी राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने खुद दी है. वह शुक्रवार देर शाम जयपुर पहुंचे थे. माकन को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे.
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बयान. जयपुर पहुंचने के बाद माकन मीडिया से मुखातिब हुए. माकन ने बताया कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma), शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Choudhary) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है.
अगर पार्टी अध्यक्ष इनके इस्तीफे को हरी झंडी दे देती हैं, तो वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. पिछले कई दिनों से चर्चा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. खबरों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट के समर्थक विधायकों को भी जगह दी जाएगी.
तीनों के पास दोहरी जिम्मेदारी
गोविंद सिंह डोटासरा के पास राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही पर्यटन मंत्री और शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी है. हरीश चौधरी राजस्व मंत्री है, इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी भी है. रघु शर्मा चिकित्सा मंत्री है, इसके साथ ही गुजरात, दमनदीव के प्रभारी की जिम्मेदारी भी है.