दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को 10% आरक्षण, उपराज्यपाल ने की घोषणा - उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह घोषणा की है.

reservation-for-agniveers-in-jk-police
अग्निवीरों को आरक्षण

By

Published : Jul 18, 2022, 7:45 PM IST

श्रीनगर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है. मनोज सिन्हा ने 'अवाम की आवाज' नामक रेडियो चर्चा के 16वें संस्करण के दौरान रविवार को कहा कि उनका फैसला जम्मू के दो युवाओं- संकर्षण शर्मा और आकर्षित शर्मा के सुझाव पर आधारित है. उपराज्यपाल ने कहा, 'संकर्षण और आकर्षित, मैं आपके सुझाव के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर पुलिस में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण तत्काल प्रभाव से लागू करेंगे.'

मनोज सिन्हा ने युवा मिशन के अधिकारियों, जिला प्रशासन और शीर्ष पुलिस अधिकारियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना की तैयारी कर रहे सभी युवाओं को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details