दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: सोमवार से फिर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, मास्क लगाना अनिवार्य

कोरोना काल में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. धीरे-धीरे अब हालात सामान्य हो रहे हैं, तो सभी स्थलों को फिर से खोला जा रहा है. इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक घोषणा की है.

By

Published : Nov 14, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 5:12 PM IST

religious places to reopen in maharashtra from 16 nov
सीएम उद्धव ठाकरे ने की घोषणा

मुंबई:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दीपावली के मौके पर घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में सोमवार से सभी धार्मिक स्थल फिर से खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिग समेत कोविड से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा. इसके साथ-साथ सभी श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

कोरोना वायरस रूपी दैत्य आज भी हमारे बीच मौजूद
कोरोना महामारी के कारण इस साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के समय से ही राज्य के सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. ठाकरे ने एक बयान जारी कर दीपावली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस रूपी दैत्य आज भी हमारे बीच है. हालांकि, यह दानव अब धीरे-धीरे खामोश हो रहा है, लेकिन हम ढिलाई नहीं बरत सकते. लोगों को अनुशासन का पालन करने की जरूरत है.

सभी प्रोटोकॉल का हो कड़ाई से पालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्र और अन्य त्योहारों में अनुशासन एवं संयम दिखाया गया. इसी तरह लोगों ने ईद, माउंट मेरी मेला जैसे कई त्योहार भी कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर मनाए. उनके मुताबिक सोमवार से सभी धार्मिक स्थल फिर से खोल दिए जाएंगे, लेकिन नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.

पढ़ें:बाबा महाकाल के दरबार में मनी दिवाली, 56 पकवानों का लगाया गया महाभोग

अनुशासन का पालन करने पर मिलेगा ईश्वर का आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि भीड़ से बचना होगा. धार्मिक स्थलों को खोलना कोई शासनादेश नहीं है, बल्कि यह ईश्वर की इच्छा है. जूते-चप्पल धार्मिक स्थल परिसर से बाहर रखे जाएंगे और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. ठाकरे ने कहा कि अगर हम अनुशासन का पालन करते हैं तो हमें ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा.

Last Updated : Nov 14, 2020, 5:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details