दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने किए बदरी-केदार के दर्शन, मंदिर समिति को दान किए ₹5 करोड़

Mukesh Ambani visited Badr-Kedar Dham देश की सबसे बड़ी निजी कंपनियों में एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज उत्तराखंड स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचे. बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना की. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपए दान दिए. Mukesh Ambani visited Kedarnath Dham

Mukesh Ambani visited Badrinath Dham
मुकेश अंबानी बदरीनाथ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 2:06 PM IST

केदानाथ धाम में अंबानी परिवार.

चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने भक्ति भाव के लिए भी खूब जाने जाते हैं. हाल ही में गणपति महोत्सव में मुकेश अंबानी ने भव्य पूजा की थी. देश की बड़ी बड़ी हस्तियां उनके यहां बने गणेश पंडाल में पूजा अर्चना करने को पहुंची थीं. आज गुरुवार 12 अक्टूबर को मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार संग बदरी-केदार के दर्शन किए. सबसे पहले मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे.

केदानाथ धाम में अंबानी परिवार.

मुकेश अंबानी ने बदरी केदार मंदिर समिति को दान किए पांच करोड़ रुपए: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने स्पेशल चार्टर्ड हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पहुंचे. यहां मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुकेश अंबानी का गर्मजोशी से स्वागत किया. फिर कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ सभी को बदरीनाथ धाम तक पहुंचाया गया. मुकेश अंबानी के साथ उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट व उनके परिजन भी मौजूद थे. बदरीनाथ धाम पहुंचने पर अंबानी परिवार ने विशेष पूजा अनुष्ठान में भाग लिया. इस दौरान मुकेश अंबानी के साथ न केवल उत्तराखंड पुलिस के जवान दिखे बल्कि उनकी स्पेशल सिक्योरिटी ने भी कल से पूरे क्षेत्र में डेरा डाला हुआ था.

भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपए का दान भेंट किया. मुकेश अंबानी ने बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को पांच करोड़ रुपए का चेक सौंपा. बता दें कि, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी मंदिर समिति के सदस्य भी हैं.

बदरीनाथ से केदारनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी: बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बाबा केदार के धाम में भी पूजा अर्चना की. केदारनाथ धाम में इस दौरान अपने बीच देश और दुनिया के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को देखकर वहां आए श्रद्धालु रोमांचित थे. वहां मौजूद लोग मुकेश अंबानी और उनके परिवार की एक झलक देखना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: अंबानी की ओर से उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए ₹25 करोड़, सीएम धामी ने जताया आभार

सितंबर में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए थे 25 करोड़:इससे पहले मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25 करोड़ रुपए दे चुकी है. दरअसल पिछले महीने 8 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यपालक सहायक तनय द्विवेदी देहरादून आए थे. उन्होंने मुकेश अंबानी की ओर से मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह ने यह 25 करोड़ का चेक सौंपा था. उन दिनों उत्तराखंड बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की आपदा से जूझ रहा था.

बुधवार को सुरैश ने किए थे बदरी केदार दर्शन:बुधवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे. सुरेश रैना ने दोनों धामों में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की थी. सुरेश रैना से पहले भारत के डायनेमिक बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत भी बदरीनाथ केदारनाथ के दर्शन को आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर सुरेश रैना ने बदरीनाथ धाम में की पूजा अर्चना, भारत की क्रिकेट विश्व कप में जीत के लिए की प्रार्थना

Last Updated : Oct 13, 2023, 2:06 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details