दिल्ली

delhi

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य

By

Published : Apr 4, 2021, 6:24 AM IST

देश में कोविड-19 मामलों में भारी उछाल के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. बाबा बर्फानी के भक्त अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण देशभर में 446 बैंक शाखाओं के माध्यम से कर सकते हैं.

अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होने वाली 56 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 28 जून से यह यात्रा शुरू होगी और 22 अगस्त को समाप्त होगी.

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण देशभर में नामित 446 बैंक शाखाओं के माध्यम से किया जा सकता है. इनमें पंजाब नेशनल बैंक की 316 शाखाएं, जम्मू एंड कश्मीर बैंक की 90 और यस बैंक की 40 शाखाएं हैं.

पंजीकरण के समय तीर्थयात्रियों को राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकृत डॉक्टरों या चिकित्सा संस्थानों द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों को बैंक शाखाओं में दिखाना अनिवार्य है. केवल 15 मार्च के बाद जारी किए गए प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे.

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा में इस बार आ सकते हैं ज्यादा श्रद्धालु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : सीआरपीएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details